बबीना थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सफा का है मामला पुलिस जांच में जुटी 

झांसी। जिले के बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सफा में 25 वर्षीय युवक की सिर कुचलकर हत्या कर लाश को खेत में लगी झाड़ियों में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। रविवार की दोपहर गांव वालों ने खेत में लाश पड़ी देखी तो लोगों में हड़कंप मच गया खेतों की झाड़ियों में लाश मिलने की सूचना पर बबीना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सफा में 25 वर्षीय युवक की लाश खेत की झाड़ीयों में पड़ी मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है मृतक युवक कहां का है, कौन है, हत्या किसने की जैसे प्रश्न पुलिस को परेशान करते रहे। मौके पर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय के अलावा सदर सीओ समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए बबीना पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए लेकिन कोई भी व्यक्ति शिनाख्त नहीं कर सका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल भेज दिया।

बबीना थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सफा में लाश मिलने के मामले में बबीना थानाध्यक्ष तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है देखना मे युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई है युवक जीन्स और शर्ट पहने हुए है लाश की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।