केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मप्र के ऊर्जा मंत्री के साथ ग्वालियर स्टेशन का किया निरीक्षण

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री, संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास, भारत सरकार तथा श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं तथा चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फूट ओवर ब्रिज सहित अन्य यात्री सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर स्टेशन भविष्य की जरुरत और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत मिश्रण होगा। मंत्री द्वारा रेल म्यूजियम तथा छोटी लाइन का भी निरीक्षण किया गया।

डीआरएम ने मुरैना स्टेशन के विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया 

इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने मुरैना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में अनावश्यक पड़े कबाड़ को हटाने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने एवं सभी कार्यालयों को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया एवं खानपान स्टॉलों का भी निरीक्षण किया गया तथा वेंडरों के आवश्यक दस्तावेजों की जाँच की गई।

इस निरीक्षण में मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार, मंडल इंजीनियर (नॉर्थ) अजय मीणा तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।