झांसी। उत्तर प्रदेश की अण्डर-१९ टीम के गठन के लिये कानपुर के कमला क्लब में आयोजित अंतर जोनल क्रिकेट ट्रायल मैचों में शानदान प्रदर्शन करने वाले एलवीएम क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षक परवेज खान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उत्कर्ष साहू, प्रभात टण्डन और अंश चौधरी का चयन फाइनल ट्रायल के लिये किया गया है। इसमें प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की अण्डर-१९ टीम का चयन किया जायेगा। इनके चयन पर बुन्देलखण्ड सेवा मण्डल के महामंत्री शालिगराम राय, ओमप्रकाश कोहली, नाथूलाल म_ा, प्रभात सक्सेना, अरविंद ओझ, देवी सिंह कुशवाहा, गिरजा शंकर तिवारी, चुन्नीलाल व जिला क्रिकेट संघ के हरीमोहन बंसल, बृजेन्द्र यादव, रमाकांत वर्मा, लक्ष्मीकांत वर्मा, विजय खन्ना, अम्बरीश सक्सेना ने भविष्य के लिये शुभकामनायें दी। 
 
		












