गरौठा। समाजवादी पार्टी के गरौठा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव ने मंगलवार को गरौठा से भाजपा प्रत्याशी के ऊपर करारे प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने अवैध खनन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए गए । जितना अवैध खनन पिछले 5 वर्षों में भाजपा विधायक ने अपने कार्यकाल में कराया है उतना तो पिछले 50 वर्षों में भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा के भाजपा विधायक अपने पूरे 5 साल का कार्यकाल जनता से दूरी बनाकर रहे हैं ना तो वह जनता के बीच गए हैं और ना ही क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम किया है। इसीलिए प्रदेश में जगह-जगह भाजपा प्रत्याशियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में क्षेत्र में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए और प्रदेश में सपा सरकार बनते ही यहां फिर विकास की गंगा बहेगी।

दीपनारायण सिंह ने ग्राम खेत बिलाटी,बिलाटी करके, संगोली एव सेमरा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया।उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनते ही धरातल पर योजना लाएंगे।लोगो को मुफ्त शिक्षा,हेल्थ सेक्टर का बजट दुगना किया जाएगा,लड़कियों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की पीड़ा को नही समझा किसान परेशान है।भाजपा सरकार की गलत नीतियों के वजह और बढ़ती महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है अब जनता सबक सिखाने का संकल्प ले चुकी है,लोग अब अखलेश की सरकार में अपना भविष्य देख रहे हैं↔।पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने कुछ नही किया सिर्फ फीता काटे।दीपक यादव ने लोगो को भरोसा दिलाया कि सपा में हर बर्ग का सम्मान सुरक्षित रहेगा।इस मौके पर रमेश राजपूत प्रधान,भगत सिंह प्रधान फरीदा,भवानी सिंह पटेल,राममिलन राजपूत,भरत सिंह राजपूत,निखिल प्रताप,राणा प्रताप,रजनीश पटेल,रमाकांत पटेल,श्री राम पाल,अंनत राम पाल,रविदास श्रीवास,मनोज कुमार,रवि कुशवाहा, कैलाश पाल,प्रताप नायक,सुशील पटेल प्रधान,कृपाराम अहिरवार,हरिश्चंद्र पटेल,प्रीतम प्रधान,मैथिलीशरण प्रधान,सुदेश नायक,अभिषेक नायक,ऋषि पटेल,मनोज अहिरवार, हेमराज रायकबार,दीपेंद्र पटेल,मंगल पटेल,संतोष पटेल,रविशेखर पटेल आदि मौजूद रहे।