डबरा/झांसी। 8 फरवरी को करीबन 08.15 बजे एक व्यक्ति गाड़ी संख्या 12617 मंगला एक्सप्रेस से आंतरी स्टेशन के यार्ड में किमी नंबर 1202/32-34 पर गिर गया। इस घटनाक्रम में यात्री के दोनों पैर कट गए। उसे गंभीर हालत में आंतरी सिविल थाना पुलिस उठा कर उपचार हेतु ग्वालियर ले गई। घायल व्यक्ति का नाम व पता पवन खटीक पुत्र हरि खटीक उम्र 35 वर्ष निवासी इतवारी गंज सराय जामा मस्जिद के पास थाना कोतवाली झांसी, जिला झांसी है। उसका इलाज जेएच हॉस्पिटल ग्वालियर ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बताया गया कि घायल व्यक्ति अपने छोटे भाई के शादी का कार्ड बांटने के लिए झांसी से ग्वालियर और आगरा के लिए मंगला एक्सप्रेस में बिना टिकट जा रहा था तथा दरवाजे के पास बैठा था तथा दरवाजा स्वत:बंद होने के कारण धक्का लगने से ट्रेन से नीचे गिर गया, जिसके कारण दोनों पैर घुटने के नीचे से कट गये । सूचना मिलने पर घायल के पिता व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए।