• साथी युवक लाश मेडिकल कालेज में छोड़ कर भागे
    झांसी। दुकान जाने का बहाना कर घर से निकली किशोरी दुकान न जाकर बाइक पर दो युवकों के साथ ओरछा जा रही थी, किन्तु रास्ते में ही गिट्टीसे भरे ट्रक ने टक्कर बाइक में टक्कर मार दी। इससे किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गयी और साथी युवक उसे उठा कर मेडिकल कालेज लाये, किन्तु उसकी मौत हो जाने पर शव छोड़ कर रफूचक्कर हो गए।
    प्रेमनगर थाना क्षेत्र के दाऊ नगर हंसारी निवासी १७ वर्षीया अंजली विश्वकर्मा पुत्र हरीराम विश्वकर्मा मानिक चौक में एक कपड़े की दुकान पर काम करती थी। रोजमर्रा की भांति सबेरे वह दुकान जाने की कहकर घर से निकली।शाम के समय उसके पिता को किसी ने फोन पर बताया कि उसकी पुत्री अंजली का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा है। यह सुन परिवार के लोगों के पैरो तले जमीन खिसक गई। जानकारी होते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां अंजली का शव रखा था। इस पर परिजनों ने लड़की का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर व कई थानों की पुलिस पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। पुलिस ने इस सम्बन्ध में जांच करते हुए उस दुकानदार से पूछताछ की जिसके यहां अंजली नौकरी करती थी। दुकानदार ने बताया कि अंजली ने १२ जून को दुकान से काम छोड़ दिया था, इसके बाद वह दुकान पर नही आई। जबकि अंजली हर रोज समय पर दुकान जाने की कहकर घर से निकलती थी।
    इस जानकारी ने प्रकरण पर रहस्य लाकर खड़ा कर दिया। जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो उन्हें मालूम हुआ कि दो लड़के किशोरी को मेडिकल कालेज के इमरजेन्सी में लाये थे तथा चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने पर दोनों लड़के शव छोड़कर भाग गये। इस पर पुलिस ने मध्य प्रदेश की ओरछा पुलिस से सम्पर्क किया तो पता चला कि ओरछा तिगैला व नराई नाका के मध्य गिट्टी से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी थी। मोटरसाइकिल पर दो लड़के व एक लड़की सवार थी। इससे साफ हो गया कि किशोरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने जब लड़कों की जानकारी की तो एक लड़का नई बस्ती का रहने वाला तो दूसरा ब्यूटी पार्लर संचालिका का पुत्र बताया है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। दोनों लड़कों के पकड़े जाने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आयेगी। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।