झांसी। एनसीआरएमयू की द्वार सभा डीजल लोको शेड में शाखा अध्यक्ष बृजमोहन की अध्यक्षता में हुई। इसमें वक्ताओं ने शेयर होल्डर को चेताया कि किसी के बहकावे में आकर अपनी जमापूंजी खतरे में न डालें। जो लोग मजदूरों के चंदे से अपने परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचा रहे हैं उनकी बुरी नजर अब ईसीसी सोसायटी में जमा मजदूरों की खून पसीने की कमाई पर हैं और अपने इरादों को पूरा करने के लिये ऐसे लोग झूठ व फरेब का सहारा ले कर कई तरह के प्रलोभन दे रहे हैं ।
वक्ताओं ने कहा कि जो लोग सोसायटी के एटीएम लगवाने की बात कह रहे हैं उनसे पूछो कि आये दिन बैंकों के एटीएम से धोखाधड़ी के द्वारा लोगों के खाते से पैसे निकाले जाने की खबरें आ रही हैं जब सोसायटी के एटीएम से धोखाधड़ी करके किसी के खाते से पैसे निकल जायेंगे तब उसका जिम्मेदारी कौन होगा। इसीलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है और इनके कुत्सित इरादों को पूरा नहीं होने देना है और 26 जून को लोभी लालची लोगों को करारा जवाब देना है । सभा को मण्डल अध्यक्ष एचएस चौहान, मो0 शकील, पवन झारखडिय़ा, डीके खरे, आरके ठकुरानी, प्रभुदयाल आदि ने संबोधित किया। इस दौरान अशोक त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, बीके यादव, एमपी द्विवेदी, अशोक शाक्या, मंगल दास, अरुण कुमार, निर्मल सिंह, एसके द्विवेदी, नीरज त्रिपाठी, विक्रांत दुबे, विनय मिश्रा, जितेंद्र खरे, बृज शर्मा, तेज सिंह, एके द्विवेदी, राजकुमार, अरुण दीक्षित, आयाज अहमद इत्यादि उपस्थित रहे संचालन जसवंत ने किया।