झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार निवासी एमबीए की छात्रा को पहले प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके सहपाठी युवक ने दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी का भाई पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एमबीए की पढ़ाई के दौरान उसकी जान पहचान भोजला निवासी विशाल से हुई। विशाल ने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी करने का वादा किया था। इसी दौरान 29 अप्रैल की दोपहर वह शापिंग कराने के बहाने उसे लेकर ग्वालियर शिवपुरी हाईवे स्थित एक होटल में पहुंचा। यहां आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। उसने आरोपी के परिजनों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने शुक्रवार को आरोपी समेत उसके भाई बॉबी के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।