नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी की 76वीं बैठक
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरूद्ध कुमार की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति झांसी की 76वीं बैठक मंडल रेल प्रबंधक के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में झांसी नगर में स्थित 67 केन्द्रीय कार्यालयों में से आए सदस्यों/प्रतिनिधियों के साथ राजभाषा कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए अनिरूद्ध कुमार, अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सभी सदस्य कार्यालय भारत सरकार की राजभाषा नीति का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सदस्य कार्यालयों के प्रशासनिक प्रधानों की उपस्थिति अनिवार्य है ताकि बैठक के दौरान सार्थक निर्णय लिया जा सके । साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रयोग हेतु आधुनिक टूल्स का उपयोग करने के साथ-साथ भारत सरकार के कर्मयोगी पोर्टल पर अपना एवं कार्यालय का पंजीकरण अवश्य करायें ।
प्रेम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) / अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने कहा कि हिंदी की लिपि देवनागरी है जो कि व्यवहारिक उपयोग की दृष्टि से बहुत ही वैज्ञानिक और तर्कसंगत मानी गई है। यही कारण है कि कंप्यूटर साफ्टवेयर एप्लीकेशनों में हिंदी का उपयोग अधिकाधिक किया जा रहा है। झांसी नगर में राजभाषा कार्यान्वयन प्रभावी ढंग से हो रहा है ।
बैठक में झांसी के केन्द्रीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे । मनोज कुमार सिंह , राजभाषा अधिकारी/जनसंपर्क अधिकारी एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छ:माही प्रगति रिपोर्टों की मदवार समीक्षा की और जिन कार्यालयों में इसके प्रचार-प्रसार में कहीं कोई कमी पाई उसे संबंधित कार्यालय को दूर करने के लिए अपना सुझाव दिया।
बैठक का संचालन मनोज कुमार सिंह सचिव/ नराकास/ राजभाषा अधिकारी/जनसंपर्क अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय, झांसी द्वारा किया गया। अंत में पूर्व वरिष्ठ अनुवादक भगवान दास, राजभाषा विभाग द्वारा बैठक में उपस्थित झांसी के केन्द्रीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया । बैठक को सफल बनाने में श्रीकांत शर्मा वरिष्ठ अनुवादक एवं राजेश कुमार त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक का सहयोग रहा।