झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार अंतर्गत आईटीआई क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कमरा बंद कर सुसाइड कर लिया। जब पत्नी ने देखा तो पति फंदे पर लटका था। परिजन नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मप्र के दतिया के जिगना का मूल निवासी अवधेश यादव (34) पुत्र करन सिंह यादव परिवार के साथ सीपरी बाजार थाना अंतर्गत आईटीआई मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था और आटो चला कर जीवकोपार्जन कर रहा था। शुक्रवार सुबह वह अपने 5 साल के बेटे को स्कूल छोड़कर घर आया। यहां कमरा अंदर से बंद करके फांसी लगा ली।
जब पत्नी वर्षा बर्तन धोकर आई तो अवधेश ने दरवाजा नहीं खोला। पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाया। दरवाजा तोड़ा तो अवधेश पंखे पर लटका था। आनन फानन में नीचे उतारकर अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अवधेश की मौत के बाद घर में मातम छाया है। उसके सुसाइड के कारणों के बारे में परिजनों को जानकारी नहीं है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराया है।