झांसी। जिले के गरौठा थाना क्षेत्र के ढिवकई गांव से तीन मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़ कर एक युवती प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई। अब बच्चों के साथ पिता थाने के चक्कर लगा रहा है।
गरौठा थाना क्षेत्र के ढिवकई निवासी रामनरेश यादव मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी का नजदीकी गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। धीरे-धीरे यह संबंध इतने गहरे हो गए कि महिला अपने घर-परिवार, बच्चों और समाज की परवाह किए बिना प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई।
पति का कहना है कि पत्नी घर में रखे नकदी और गहने समेट ले गई और छोटे-छोटे बच्चों को घर में अकेला छोड़ गयी। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को संभाला। इस घटना के बाद पति रामनरेश ने थाने पहुंचकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।