दो साथी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी रिंकू अब भी फरार
झांसी। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोजला में दिन दहाड़े पत्नी के सामने गोली मार कर की गई अरविंद यादव की हत्या कांड का कथित आठवां 25 हजार का ईनामी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
स्वाट और थाना सीपरी बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अरविंद कांड का एक आरोपी संजय पुत्र मुन्ना को देर रात उन्नाव बालाजी रोड स्थित ग्राम लकारा की पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। वहीं, उसके दो सहयोगी भानसिंह और कमल सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ गए। घायल आरोपी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए।
गौरतलब है कि आठ सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते भोजला में बीच चौराहे पर अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब तक आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी रिंकू यादव अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।