– रेलवे के सीनियर सिटीजन के भटकने प्रकरण पर रेल प्रशासन का स्पष्टीकरण

 झांसी। उमरे झांसी मंडल के सेवा निवृत्त कर्मचारियों की शिकायतों के निवारण हेतु 24 मार्च को बुंदेलखंड रेल क्लब में आयोजित होने वाले शिविर के स्थगित होने वाले शिविर के संबंध में जनसंपर्क विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाचार शीर्षक “कार्मिक अधिकारियों की लापरवाही से तपती धूप में भटकते रहे सीनियर सिटीजन रेलकर्मी” पूर्णतः सही नहीं है।

जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त एवं कार्यरत रेल कर्मचारियों की कार्मिक सम्बन्धी समस्याओं के निवारण हेतु शिविर 24 मार्च को बुन्देलखण्ड क्लब, झाँसी में प्रस्तावित था, परन्तु प्रशासनिक कारणों से उक्त शिविर 24 मार्च के स्थान पर 29 मार्च को आयोजित करने का निर्णय सक्षम अधिकारी की अनुमति से लिया गया। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को शिविर आयोजित करने की सूचना रेलवे के अधिकारियों, सुपरवाईजरों, यूनियन, पेशनर्स एशोसिएशन और कल्याण निरीक्षकों के माध्यम से सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मचारियों को दी गई, जिसके फलस्वरूप 150 से अधिक आवेदन कार्मिक शाखा को प्राप्त हुये, शिविर के आयोजन तिथि व समय में परिवर्तन हेतु भी उक्त सभी माध्यमों से 29 मार्च को शिविर के आयोजन की सूचना सम्बन्धित को दी गई, किन्तु भ्रान्ति वश कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारी सूचना न मिलने के कारण बुन्देलखण्ड क्लब में पहुँच गये | उक्त सूचना पाकर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर मण्डल कार्मिक अधिकारी एवं सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी द्वारा बुंदेलखंड क्लब पहुंचे सभी सम्बंधित कर्मचारियों को कार्मिक शाखा के सभागार में बैठाकर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया गया | इसके अतिरिक्त रेलवे द्वारा उनकी शिकायत / सुझाव पर की गई की कार्यवाही से उनको अवगत कराया। इस प्रकार सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी अपने आवेदनों के सम्बन्ध में उचित जानकारी मिलने के सन्तुष्ट हुये।