झांसी। जनपद में ब्लॉक संसाधन केन्द्र बबीना में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव शिक्षा चौपाल शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी ब्रह्मनारायण श्रीवास्तव नें ऑपेरशन कायाकल्प के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। बीईओ नें बताया कि विद्यालयों के चौदह पैरामीटर्स पूरा होना है। प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अध्यापक कटिबद्ध होकर इस पर कार्य करें। ब्रह्मनारायण श्रीवास्तव नें बताया कि “प्रेरक प्रदेश – उत्तर प्रदेश” के संकल्प को 2023 तक पूरा करना है। इसके लिए हमें प्रत्येक विद्यालय को प्रेरक बनाना होगा। उन्होंने मानव सम्पदा पोर्टल, शारदा पोर्टल और समर्थ मॉड्यूल की आवश्यक जानकारी दी। इसके बाद एआरपी एवं संकुल सदस्यों नें अपने व्याख्यान में बताया कि हमें बच्चों की कौन सी दक्षता कब पूरी हो रही है, उसको अंकित करना है। समय -सारिणी की महत्ता और बुनियादी कक्षा के लिए भाषा और गणित के लिए अधिक समय देने पर बल दिया। प्रिंट रिच मटेरियल से कक्षा में चित्रों के माध्यम से बच्चों को सीखने के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बच्चों में मौखिक भाषा विकास पर ज़ोर दिया। शिक्षण कार्य के साथ समायोजित करते हुए गतिविधियों को पूर्ण कराने पर बल दिया। बताया गया कि स्कूल शिक्षा पर कोविड – 19 के प्रतिकूल प्रभाव से हुई क्षति की भरपाई के लिए समृद्ध मॉड्यूल लाया गया है। इसके लिए 100 दिन चलाए जाने वाले कैम्पेन की जानकारी दी गई। वहीं लिंग संवेदीकरण पर व्याख्यान देते हुए बताया गया कि जब हम एक पुरुष को शिक्षित करते हैं, तो हम एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं। लेकिन अगर हम एक महिला को शिक्षित करते हैं, तो राष्ट्र को शिक्षित करते हैं। बच्चियों में सुरक्षा भाव के विकास के लिए अभिभावकों एवं एसएमसी सदस्यों से सहयोग लेने के लिए कहा गया। साथ ही बच्चियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अभिभावकों को शपथ कराई गई। इस दौरान प्रेरक बालक – बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अब्दुल नोमान, राहुल त्यागी, डॉ० धर्मेन्द्र दुबे, रिज़वाना परवीन, राजीव वर्मा, डॉ० मनोज सोनी, शैलेश जैन, जगदीश तिवारी, अर्पित यादव, निकेता सिंह, दीपक कुमार, राजीव जैन, देवेन्द्र बुधौलिया, रचना गुप्ता, बृजबिहारी झा, अभिषेख कुशवाहा, राजेन्द्र निरञ्जन, चन्दा सिंह, मस्तराम यादव, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।