एक बार अवैध निर्माण ध्वस्त होने के बाद भी हौसला बुलंद
झांसी। हाल ही में महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व महानगर के अति प्राचीन मढिया महादेव मंदिर को कब्जे से मुक्त कराने का दम भरने के बाद सदर विधायक की मौजूदगी में भव्य शिवबारात निकाली गई थी। लेकिन महानगर में ऐसे कई धार्मिक स्थल है जिन पर दबंग व प्रभावशाली कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ माह पूर्व फूटा चौपड़ा स्थित प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर के निकट अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण को नगर निगम द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद भी हौसला बुलंद दबंग ने पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जिससे क्षेत्र वासियों में खासा रोष व्याप्त है। एक बार फिर नगर आयुक्त से शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। अंदर सैयर गेट फूटा चौपड़ा निवासी नरेंद्र सक्सेना ने बताया कि फूटा चौपड़ा स्थित प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर के पास दबंग द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू किये जाने पर उसने शिकायत दर्ज कराई थी।जिस पर नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन विगत दिवस पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे भक्तों में खासा रोष व्याप्त है। मौके पर कभी भी गम्भीर घटना हो सकती है। शिकायती पत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में सदर विधायक से भीी शिकायत  कर कार्रवाई की मांग की जा चुकी है। अब देखना यह है कि मंदिरों को अवैध कब्जा मुक्त कराने का दम भरनेवाले इस ओर ध्यान देकर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई कराते हैं।