मुख्यमंत्री से मिला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का सांस्कृतिक दल

झांसी। त्रिपुरा सरकार के सहयोग से युवा विकास केंद्र द्वारा अगरतला में आयोजित हेरिटेज फेस्ट 2022, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के उदघाटन अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय की ओर से सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुहम्मद नईम द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक शाह को भेंट किया गया। डॉ शाह द्वारा इस अनुपम भेंट हेतु कुलपति का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

युवा विकास केंद्र अगरतला द्वारा त्रिपुरा सरकार के सहयोग से एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना आधारित दिनांक 20 से 27 नवंबर तक हेरिटेज फेस्ट 2022, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन अगरतला में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के 18 राज्यों के युवा सहभागिता कर रहे हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय की अनुमति से एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो सुनील काबिया के मार्गनिर्देशन में विश्वविद्यालय के 17 विद्यार्थियों का दल सहायक अधिष्ठता छात्र कल्याण डॉ मुहम्मद नईम एवं होटल एवं पर्यटन संस्थान के शिक्षक अंकुर चाचरा के नेतृत्व में हेरिटेज फेस्ट में प्रतिभाग कर रहा है, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बुंदेलखंड की कला, संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिभागियों के साथ समूह चित्र भी लिया गया।

हेरिटेज फेस्ट के प्रथम दिन सांस्कृतिक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उत्तर प्रदेश के परिधान में भाग लिया एवं देशप्रेम एवं राष्ट्रीय एकता संबंधी गीत गाए। सांस्कृतिक दल में डॉ मुहम्मद नईम, अंकुर चाचरा, इकरा खानम, चंचल तिवारी, अनुष्का समाधिया, खुशी मल्होत्रा, मुस्कान, श्रेया, कनुप्रिया, पारस वर्मा, साहिल प्रजापति, दीपक सिंह, अनिकेत, अंजुल, राघवेंद्र सिंह, सौरभ आजाद, ऋषभ पाराशर, हर्षवर्धन समेले शामिल हैं।