झांसी। रेल प्रशासन द्वारा 1 जुलाई 19 से 51818 झांसी-खजुराहो पैसेंजर की समय-सारणी में परिवर्तन कर दिया गया है। इसके तहत 51818 झांसी-खजुराहो पैसेंजर का 1 जुलाई से झांसी स्टेशन से आगमन व प्रस्थान समय 06.50 बजे, बिजौली से 07.04-07.05 बजे, खजराहा से 07.14-07.15 बजे, बबीना से 07.24-07.26 बजे, बुढ़पुरा 07.32-07.33, बसई से 07.41-07.42, माताटीला 07.51-07.52, तालबेहट 07.59-08.01, दौलता 08.09-08.10, बिजरौठा 08.17-08.18, जखौरा 08.27-08.28, दैलवारा 08.37-08.38, ललितपुर 08.55-09.05, बिरारी 09.24-09.25, उदयपुरा 09.41-09.43, टीकमगढ़ 10.13-10.15, मवई 10.34-10.35, सरकनपुर 10.53-10.55, खरगापुर 11.13-11.15, टीला 11.34-11.35, रामपुर 11.54-11.55, इशानगर 12.13-12.15, छतरपुर 12.33-12.35, बसारी 12.54-12.55, धुरियागंज 13.13-13.15 बजे तथा खजुराहो यह गाडी 14.30 बजे पहुचेगी।