झांसी। एनसीआरएमयू की एक द्वार सभा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय द्वार पर मण्डल अध्यक्ष एचएस चौहान की अध्यक्षता में हुई । सभा को संबोधित करते हुए मंडल सचिव आरएन यादव ने कहा कि सोसायटी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को मैं चुनौती देता हूं कि सोसायटी में पुणे-मुंबई से लेकर तुगलकाबाद तक अगर एक पैसे के भ्रष्टाचार का सबूत उनके पास है तो उनके खिलाफ एफआईआर करायें। उन्होंने कहा कि अगर सोसायटी में भ्रष्टाचार है तो आरोप लगाने वाले खुद ही सोसायटी के मेंबर क्यों बने हुए हैं और अपनी पैसा सोसायटी में जमा क्यों कर रहे हैं। इसके पीछे स्पष्ट है कि सोसायटी में उनको भी विश्वास है। दरअसल भ्रष्टाचार का झूठा प्रचार वो लोग कर रहे हैं जिनका खुद का भ्रष्टाचार का लंबा इतिहास रहा है। जो चंदे के पैसों की बंदरबांट को लेकर आपस में झगडऩे के लिये बदनाम रहे हैं और उन पर अदालतों में केस तक चल रहे हैं। अब उनकी नीयत सोसायटी के पैसों पर खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि जिनको सोसायटी और बैंक में अंतर नहीं पता वो अपने पर्चों में सोसायटी को बैंक बतला रहे हैं उनको ये भी नहीं पता कि एटीएम बैंकों के लगते हैं सोसायटी के नहीं।
एसटी/एसटी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष सतपाल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि सोसायटी 106 वर्षों से ईमानदारी से चल रही है और निरंतर तरक्की भी कर रही है अगर कहीं जरा सा भी भ्रष्टाचार लोगों की निगाह में आया होता तो एकाध बार तो संचालक बदले गये होते। सभा में मो0 शकील, पवन झारखडिय़ा, अशोक त्रिपाठी, संतोष अहिरवार, अब्दुल सगीर, नीरज उपाध्याय, आईलिन लाल, भावेश सिंह, अमर सिंह, डीके खरे, अनीता साहनी, एमपी द्विवेदी, एसके सिंह, जयसिंह यादव, आरएस यादव, एसडी मंसूरी, नीरज त्रिपाठी, वीपी सिंह, आशा कुशवाहा इत्यादि उपस्थित रहे संचालन पी के भटनागर ने किया