Oplus_16908288

झांसी।  रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि जम्मू तवी-मार्टिर कैप्टन तुषार महाजन तथा पठानकोट कैण्ट-जम्मू तवी के मध्य लैण्ड स्लाइड के चलते कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया था। इन्हें अब रिस्टोर किया जा रहा है।

इसके तहत नान्देड़-जम्मू तवी एक्सप्रेस (12751) 17 अक्टूबर, जम्मू तवी नान्देड़-अमृतसर एक्सप्रेस (12752) 19 अक्टूबर, पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस (11077) 15 अक्टूबर, जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस (11078 17 अक्टूबर से फिर चलेंगी। वहीं दुर्ग-मार्टीर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर एक्सप्रेस) (20847) 15 अक्टूबर से अम्बाला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अम्बाला और उधमपुर स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार मार्टीर कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग (उधमपुर एक्सप्रेस) (20848) 17 अक्टूबर से अम्बाला स्टेशन से प्रारम्भ होगी और अम्बाला और उधमपुर स्टेशन के मध्य रद्द रहेगी। तिरुपति-जम्मू तवी (22705) तथा जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस (22706) 15 अक्टूबर तक रद्द की गई थी, को फिलहाल रद्द रखा गया है।