झांसी। झांसी के कानपुर-ग्वालियर हाइवे ओवर ब्रिज के नीचे बूढ़ा में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। संभावना है कि युवक ने ब्रिज से छलांग लगा कर आत्महत्या की है।
बताया गया है कि सीपरी थाना क्षेत्र के कानपुर-ग्वालियर हाइ-वे पर ग्राम बूढ़ा के पास ओवरब्रिज पर खड़ा था। वह अचानक रेलिंग पर चढ़ा और नीचे छलाँग लगा दी। वहाँ से गुजर रहे लोग यह देखकर नीचे पहुंचे लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की है।













