Oplus_16908288

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री तिवारी ने चुनावी मुद्दे गिनाए 

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सीनियर अधिवक्ता ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि वह अधिवक्ताओं में फैली वैमनस्यता को समाप्त कराने का प्रयास करते हुए अधिवक्ता और अधिवक्ताओं के परिवार के सम्मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ेंगे, अधिवक्ताओं में आपसी सौहार्द बनाए रखेंगे।

जिला अधिवक्ता संघ के मतदान की तिथि नजदीक आ रही, वैसे वैसे अधिवक्ता संघ के पद के प्रत्याशी अपनी अपनी घोषणाएं कर रहे है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान अपने चुनावी मुद्दे बताए। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि अधिवक्ताओं का हित ही सर्वोपरि है और उन्हें अधिवक्ताओं ने आशीर्वाद दिया तो वह किसी भी अधिवक्ता का सम्मान नहीं गिरने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के बीच पारस्परिक सौहार्द बनाए रखने का प्रयास करेंगे। उनकी आपसी मुकदमे बाजी को मध्यस्ता समझौता कराकर खत्म कराने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं को कैशलेश चिकित्सा सुविधा दिलाने का शासन से प्रयास रहेगा, महिला अधिवक्ता के लिए अलग से महिला अधिवक्ता भवन, जूनियर अधिवक्ताओं को शासन से अधिक से अधिक मासिक मानदेय दिलाने का प्रयास, अधिवक्ताओं को शुद्ध पेयजल, सुलभ शौचालय की व्यवस्था, अधिवक्ताओं को चेंबर दिलाने का प्रयास, महिला अधिवक्ताओं को तीस प्रतिशत डीजीसी, एडीजीसी के पद पर प्रतिनियुक्त कराने का प्रयास, अधिवक्ता और उनके परिवार के सम्मान की लड़ाई लड़ना। उन्होंने कहा कि जितना उनसे प्रयास हो सकेगा वह सरकार से अधिवक्ताओं के हित की लाभकारी योजनाएं दिलाने का लगातार प्रयास करेंगे।

इस दौरान व्योमेश बुधोलिया एडवोकेट, नरेन्द्र वैद्य एडवोकेट, राम कुमार श्रीवास्तव एड., रवीश कान्त श्रीवास्तव एडवोकेट, रमाशंकर त्रिपाठी एड‌वोकेट, शंकर सिंह एडवोकेट, संतोष कुशवाहा एडवोकेट, पियूष तिवारी एडवोकेट, शशांक शेखर एडवोकेट, नागेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, राहुल शर्मा एडवोकेट, सुभाष और एडवोकेट, जितेन्द्र सेन एडवोकेट, अरविंद सिंह डांगी एडवोकेट, योगेन्द्र सिंह जाट एडवोकेट, राजेश गौतम एड, जेपी गुप्ता एडवोकेट, प्रवीण भार्गव, अभिषेक कुमार एडवोकेट, धीरेन्द्र राजपूत एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।