{फाइल फोटो- डीसीए की वार्षिक बैठक के दौरान न्यायमूर्ति इलाहाबाद के रविंद्र नायक, जिलाधिकारी जालौन, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, संस्थापक श्याम बाबू, सचिव विकास कुमार शर्मा}
उरई । जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के अध्यक्ष के. रविंद्र नायक पूर्व प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को राज्यपाल और उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश से प्रभावी परामर्श के उपरांत उत्तर प्रदेश लोक सेवा अधिकरण लखनऊ (स्टेट पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल) के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन के लिए गौरव की बात है कि संस्था के अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश लोक सेवा अधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हम सभी डीसीए जालौन की ओर से उन्हें बहुत-बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।










