नेता और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल, जाने हाल

झांसी। जिले के पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को ग्राम धौरका से रतनगढ़ माता मंदिर जवारे लेकर जा रही श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर और दो ट्राली खाई में पलट गईं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 24 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलाें को अस्पताल पहुंचाया।

ग्राम धौरका निवासी रोजगार सेवक जय नारायण राजपूत ने बताया कि ग्राम धौरका में माता रतनगढ़ के जवारे बोये गए थे। रविवार को गांव के लगभग 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर व दो ट्रालियों में बैठकर अपराह्न करीब तीन बजे जवारे लेकर गांव से निकले थे। इसी बीच रात नौ बजे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर बुडेरा घाट के पास खाई में पलट गया और चीख-पुकार मच गई। आवाजें सुन कर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। उन्होंने सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर समथर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉलियों के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां ग्राम धौरका निवासी धर्मेंद्र राजपूत की पत्नी सीता देवी (27) की मौत हो गई। वह अपने 4 साल के बेटे डुग्गू को गोद में लिए थी। बच्चा सुरक्षित है। कुछ घायलों को इलाज के लिए पास के मध्य प्रदेश के अस्पताल भी ले जाया गया।

घटना की जानकारी होने पर एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, सीओ अजय श्रोतिय, कोतवाल मोंठ अखिलेश द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और घायलों का हालचाल जाना। वहीं, गरौठा विधायक के पुत्र राहुल राजपूत, भाजपा नेता कपिल मुदगिल कई अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

हादसे में ट्रैक्टर व ट्रॉलियों में सवार 24 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान धौरका निवासी रिंकी कुमारी (26), पंकज कुशवाहा (26), सोना देवी (38), राघवेंद्र (32), वंदना कुमारी (18), वंदना देवी (28), यश (11), गंभीर कुमार (12), कुमारी मीठी (12), शकुंतला (53), सहोदरा देवी (40), जयंती (29) समेत अन्य हुई। कुछ घायलों को मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया है।

प्रशासनिक स्तर पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। कोहराम मच गया और कई घरों में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रॉली में श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक थी और पुल पर अचानक आए मोड़ के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया।