झांसी रेल मण्डल व एसबीआई के समन्वय से अनुग्रह राशि का भुगतान
झांसी। भारतीय रेल द्वारा अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा तथा आर्थिक सहयोग के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के क्रम में रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय रेलवे एवं भारतीय स्टेट बैंक के मध्य रेलवे सैलरी पैकेज के अंतर्गत विभिन्न लाभ प्रदान किए जाने हेतु एकीकृत समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
उक्त समझौते में समाहित विभिन्न लाभों एवं बीमा प्रावधानों के अंतर्गत मंगलवार को मण्डल रेल प्रबन्धक अनिरुद्ध कुमार, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा तथा भारतीय स्टेट बैंक के डी.जी.एम. सुबोध गोपे द्वारा संयुक्त रूप से स्वर्गीय प्रमोद कुमार दमेले, उप मुख्य टिकट निरीक्षक (Dy. CTI), झाँसी के ऑन ड्यूटी निधन पर उनकी पत्नी मालती दमेले को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई।
यह कदम भारतीय रेल की अपने दिवंगत कर्मचारी के परिवार के प्रति संवेदना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का प्रतीक है, जो यह संदेश देता है कि किसी भी कर्मचारी का परिवार कभी अकेला नहीं है। मृतक कर्मचारी के परिजनों द्वारा भारतीय रेलवे एवं भारतीय स्टेट बैंक के इस सहयोग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मण्डल के समस्त शाखा अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के ए.जी.एम. अजय दीक्षित, क्षेत्रीय प्रबन्धक हसन अंसारी तथा मुख्य प्रबन्धक अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।














