झांसी। मेडिकल कालेज मेें मरीज का अल्ट्रासाउण्ड कराने हेतु व्हीलचेयर की मांग करने को लेकर हुए विवाद में वार्ड व्याय व चिकित्सकों ने तीमारदारों को बंधक बनाते हुए लोहे की रॉड से जमकर पीटा, साथ ही कार्यवाही करने की कहने पर हड़ताल करने की धमकी दी।
कोंच जालौन निवासी अमित के पिता बालकिशन को लीवर की बीमारी है। इसके इलाज के लिए वह अपने बहनोई जयपाल के साथ पिता को लेकर उपचार कराने झांसी के मेडिकल कालेज आया। ईमरजेन्सी में जांच आदि करने के बाद चिकित्सक ने बालकिशन को वार्ड नम्बर सात में भर्ती कर दिया। आज सबेरे बालकिशन का अल्ट्रासाउण्ड होना था, इसलिए अमित पिता को ले जाने के लिए वार्ड व्याय रोहित के पास व्हील चेयर लेने पहुंचा। इस पर वार्ड व्याय ने उससे आधार कार्ड मांगा, न होने पर उससे रुपया जमा करने को कहा। जब अमित ने रुपया जमा करने में आसमर्थता जताई तो वार्ड व्याय ने उसे व्हीलचेयर देने से इन्कार करते हुए गाली गलौज करने लगा। जिस पर वहां विवाद होने लगा तभीवहां डा. कुलदीप, डा. त्यागी व अन्य चिकित्सक आ गये। आरोप है कि वार्ड व्याय व चिकित्सकों ने उसे व उसके बहनोई जयपाल को कमरे में बंधक बना कर लोहे की रॉड से जम कर मारपीट करते हुए मरणासन्न कर दिया। किसी प्रकार वह बचकर मेडिकल कालेज के सीनियर चिकित्सक व पुलिस से शिकायत की तो चिकित्सकों ने हड़ताल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी वार्ड व्याय व चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।