• उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस के कोच सुसज्जित
    झांसी। उमरे का झांसी मंडल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में 11107/11108 ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस का परिचालन उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत उच्चीकृत रैक से किया जा रहा है। उक्त गाड़ी के प्रथम रैक का उदघाटन 6 अप्रैल 19 को किया गया था और आज (2 जुलाई 2019) को इस लोकप्रिय गाड़ी के द्वितीय रैक का उदघाटन लक्ष्मण हेल्पर (कैरिज एंड वैगन) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ग्वालियर से रवाना किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज एंड वैगन) करूणेश श्रीवास्तव, उप मुख्य यान्त्रिक इंजीनियर मनीषा गोयल, मंडल इंजीनियर गुंजन श्रीवास्तव, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ग्वालियर संजीव चाबा, जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा पर्यवेक्षक गण व स्टाफ उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रारम्भ से ही उत्तर मध्य रेलवे की इस गाड़ी को यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक तथा तकनीकी रुप से अप ग्रेड किया जा रहा है। झांसी मंडल में प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत इसके रैक को अपग्रेड कर सुंदर व आकर्षक बनाया गया है। इसके कोचों को आंतरिक सुन्दरता हेतु थीम बेस्ड विनायल रैपिंग के माध्यम से अति सुंदर व आकर्षक बनाया गया है तथा कोचों के प्रवेश द्वार क्षेत्र व टॉयलेट में आकर्षक थीम बेस्ड विनायल चित्रकारी की गई है। कोचों के टॉयलेट को एपोक्सी फ्लोरिंग से सुसज्जित किया गया है। यात्रियों को जानकारी प्रदान करने हेतु प्रत्येक कोच के अंदर प्रवेश द्वार के पास गाड़ी का विनायल आधारित प्रिंटेड समय सारणी तथा एकीकृत सूचना बोर्ड लगाया गया है। यात्रियों के बेहतर अनुभूति के लिए फ्रेम किये गए प्राकृतिक दृश्य दर्शाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु कोचों एवं टॉयलेट में दुर्गन्ध को नियंत्रित करने हेतु ऑटोमैटिक हाईजीन व दुर्गन्ध नियंत्रण प्रणाली को लगाया गया है। टॉयलेट में स्क्रेपर मैटिंग व टॉयलेट के बीच ग्रास मैटिंग की गई है तथा कोच के गलियारे में हालो मैट बिछाई गयी है। टॉयलेट फिटिंग को अपग्रेड किया गया है, सॉफ्ट डयुल फ्लश वाल्व लगाया गया है। शत प्रतिशत एलईडी लाइट लगाई गयी हैं।
    प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच में फ्लोरल टाइप विनाइल ग्राफिक्स सहित वाल क्लॉक व गैलेरी में मैट की सुविधा प्रदान की गयी है तथा अन्य बहुत से सौदर्य सम्बंधित सुधार किये गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक एसी कोच में 2 जीपीएस युक्त डिस्पले बोर्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें ट्रेन की समय सारणी, आगमन स्टेशन, ट्रेन की गति व तापमान प्रदर्शित होगा तथा प्रत्येक एसी कोच में वाई फाई बेस्ड इन्फोस्मेण्ट सिस्टम की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यात्रियों की सुविधा हेतु वॉशरूम में पूर्व रिकार्डेड घोषणा प्रणाली की व्यवस्था की गई है जिससे यात्रियों को बायो-टॉयलेट के उचित इस्तेमाल से अवगत कराया जा सके। यात्रियों को आसानी से रात में कोच के अन्दर आने जाने हेतु रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया है। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत की ओर अग्रसर होते हुए गाड़ी के पाश्चात्य शौचालय में आटो मेटिक सेफ टॉयलेट सीट कवर का प्रावधान किया गया है। उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत एसी कोच के यात्रियों के लिए नए उच्च कोटि के लिनेन सेट का प्रावधान 2 बेड शीट, 1 पिलो कवर, 1 पिलो फ ोम, 1 कवर सहित कंबल प्रदान किया गया है। अब यात्रियों को लिनेन बास्केट के माध्यम से लिनेन प्रदान किया जायेगा। उत्कृष्ट योजना के तहत इस प्रकार का उच्चीकरण मंडल की अन्य गाडिय़ों में भी शीघ्र किया जायेगा।