झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, उमा यादव को पीएफ नंबर 2/3 पर गश्त के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य रेखा करौठिया व राखी यादव मिल गई। इसके बाद चारों पीएफ नंबर 2/3 के दिल्ली एंड पर पहुंचे तो देखा कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की अकेली संदिग्ध हालात में इधर-उधर घूम रही है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि मां की मारपीट से नाराज होकर घर से भाग कर झांसी आ गई। अब उसकी समझ में नहीं आ रहा कि क्या करे। उसने अपना नाम संध्या पाल निवासी कंचनपुर थाना खीरी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश बताया। लड़की के पास से पीली धातु की छोटी नाक की लोंग, सफेद धातु की 10 अंगूठियां, एक जोड़ी सफेद धातु की पायल तथा एक काले रंग का कीपैड मोबाइल फोन मिला। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर लड़की को उससे मिले सामान सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।