झांसी। रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी और आरएसएस डी आई के संयुक्त तत्वावधान में बिजौली स्थित सहारिया बस्ती में मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान RSSDI की डॉ पद्मा गुलाटी ने बताया कि कोरोना से सबसे ज़्यादा नुकसान मधुमेह पीड़ितों को हुआ है। यह ऐसी बीमारी है जिसका कोई लक्षण नहीं होता लेकिन नुकसान सबसे ज़्यादा होता है। जांच ही इस बीमारी का एकमात्र बचाव है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष नेवालकर ने कहा कि पोलियो मिटाने के बाद रोटरी क्लब ने मधुमेह के खिलाफ विश्वव्यापी अभियान छेड़ दिया है और यह जांच शिविर उस अभियान का हिस्सा है। जांच शिविर में 100 बस्ती वासियों का परीक्षण किया गया। जिनमे मधुमेह के लक्षण दिखाई दिए उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर राहुल रिछारिया, डॉ मधु सूदन व्यास, रोटेरियन यश चावला, विभोर गुप्ता, श्रीमती अनिता सूद उपस्थित रहे। संचालन रोटेरियन देव प्रिय उकसा ने किया।