झांसी। 22 सितंबर को गाड़ी सं0 02779 कोच सं एस-2 में सीट नंबर 69, 70 पर मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने हंगामा कर दिया। झांसी स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की मदद से विक्षिप्त व उसके भाई को उतार लिया गया तब कोच के यात्रियों ने राहत की सांस ली।

बताया गया है कि 22 सितंबर को गाड़ी सं0 02779 कोच सं एस-2 में सीट नंबर 69, 70 पर यात्रा कर रहे विक्षिप्त युवक के उपद्रव करने की सूचना आरपीएफ कंट्रोल रूम को दी गई। इस पर ट्रेन के झांसी स्टेशन आने पर झांसी आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक गिरिराज सिंह डिप्टी एसएस कमर्शियल कश्मीर सिंह, रेलवे डॉक्टर अमन तथा जीआरपी उप निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा अटेंड किया गया।

बताया गया कि पंकज चंद्रा पुत्र मुन्नूलाल मौर्या निवासी कसराव पोस्ट सिमरा मानपुर थाना हजगाव जिला फतेहपुर व साथी यात्री 18 वर्षीय सूरज साहू पुत्र राजकुमार साहू उनके साथ में देखरेख हेतु यात्रा कर रहे थे। सूरज साहू ने बताया कि उसका भाई मानसिक विक्षिप्त है। वह यात्रा के दौरान इधर उधर भाग रहा है।  उसके घर वालों के आने तक उसके मानसिक रूप से विक्षिप्त भाई को संभालने में मेरी मदद कीजिए। इसके बाद दोनों यात्रियों को जीआरपी उप उप निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा जीआरपी थाने ले जाया गया। वहां उनके परिवार वाले पहुंचे और दोनों को अपने साथ ले गए।