झांसी। शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 22 सितंबर को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1,  नीलम सिंह आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झाँसी व पुलिस थाना रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण के डेरा दातारनगर परवई में दबिश दी गई।

संयुक्त टीम की दबिश के दौरान उक्त डेरा में जेसीबी से जमीन में दफन कच्ची शराब/लहन से भरे ड्रमों को खोद कर निकाला गया। डेरा से 1550 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 5000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए थाना रक्सा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 5 अभियोग पंजीकृत कराये गये।