• खरीददार कबाड़ी भी दबोचा, चोरी का माल बरामद
    झांसी। आरपीएफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी के दिशा निर्देश में निरीक्षक आरपीएफ स्टेशन पोस्ट अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ टीम द्वारा रेलवे क्षेत्र से रेल सम्पत्ति चोरी कर ले जाते पांच युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर खरीदी गयी रेल सम्पत्ति को बरामद कर खरीददार कबाड़ी को बंदी बना कर कार्यवाही की।
    बताया गया है कि उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ आरक्षी वीसी अनुरागी, अतुल कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नितेश, जेपी गौड झांसी रेलवे स्टेशन मालगोदाम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी 5 युवकों को रेल सम्पत्ति चोरी कर ले जाते रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़े गए युवकों से रेलवे क्षेत्र से चोरी किए गए 3 मीटर 12 कोर कॉपर सिग्नल केबल मय अन्य रेलवे सम्पत्ति को बरामद कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम क्रमश: शाहरूख उर्फ नेपाली पुत्र जमरउद्दीन निवासी सीपरी बाजार पहाडिय़ा ग्वालियर रोड, राकेश कुमार उर्फ पंडित पुत्र राधाचरण निवासी ग्राम थौना थाना सेदरी जिला निवाड़ी म0प्र0, चन्दन सेन उर्फ कल्लू पुत्र ब्रजकिशोर नाई निवासी सिद्धेश्वर मंदिर के निकट मिशन कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार, रमेश वर्मा पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम सूपा थाना चरखारी जिला महोबा उप्र, मुकेश पाल पुत्र राजेश पाल निवासी मडिय़ां मोहल्ला गोविंद चैराहा थाना नवाबाद बताया।
    पूछताछ में उन्होंने बताया कि इसके पूर्व उसी दिन सुबह उन्होंने मिलकर और भी रेलवे सम्पत्ति चुरा कर सीपरी बाजार स्थित कबाड़ की दुकान पर दीपक कुमार खटीक पुत्र धनीराम निवासी बाहर सैंयर गेट को 400 रूपये में बेची थी तथा पकड़ी गयी रेल सम्पत्ति को वह उसी को पुन: बेचने जा रहे थे। इस पर आरपीएफ टीम ने सीपरी बाजार स्थित कबाड़ की दुकान पर छापा मारा। वहां उक्त रिसीवर दीपक कुमार खटीक ने आरोपियों से चोरी का 4 मीटर कापर सिग्नल 12 कोर केबल व अन्य रेलवे सम्पत्ति को खरीदना स्वीकारा। इस पर आरपीएफ ने मौके पर कार्यवाही करते हुए चोरी की रेल सम्पत्ति को जप्त कर आरोपी रिसीवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से बरामद रेलवे सम्पत्ति की कीमत 11,300 रुपए आंकी गई है। आरपीएफ ने मौके की कार्यवाही कर आरपीएफ पोस्ट पर पकड़े गए छह आरोपियो के विरूद्ध धारा 3 आर पी यूपी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।