• काम से हटाया, सुपरवाइजर को दी चेतावनी
    झांसी। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर सात पर स्थित पे एण्ड यूज सेवा पर उपभोक्ताओं से दस-दस रुपए वसूलने वाले प्राइवेट कम्पनी के सफाई कर्मी को पकड़ कर स्टेशन डायरेक्टर के निर्देश पर काम से हटा दिया गया। इतना ही नहीं इस प्रकार की पुनर्रावृत्ति के पकड़े जाने पर सुपरवाइजर के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। इस कार्यवाही से अवैध वसूली में लिप्त सफाई कर्मियों मेें सनसनी मची हुई है।
    गौरतलब है कि स्टेशन के विविध प्लेटफार्म प पे एण्ड यूज सेवा का ठेका समाप्त हो जाने पर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा नि:शुल्क कर दी गयी है। इसके बावजूद प्राइवेट कम्पनियों के कतिपय कर्मियों द्वारा दस-दस रुपए वसूलने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए स्टेशन डायरेक्टर अनुपम सक्सेना द्वारा सफाई कर्मियों को चेतावनी दी थी और चेकिंग स्टाफ को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं सेवा केन्द्रों पर नि:शुल्क सेवा के लिखे पर्चे भी लगवा दिए गए थे, किन्तु इन पर्चों को हटा दिया गया और कतिपय सफाई कर्मियों द्वारा वसूली जारी रखी गयी। इस पर वसूली में लिप्त तीन युवकों को चेकिंग स्टाफ द्वारा पकड़ लिया गया था। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था, किन्तु इसके बाद रात व सुबह के समय सफाई कर्मियों द्वारा वसूली की जाती रही। आज एक सफाई कर्मी यात्री से दस रुपए लेने के मामले में पकड़ा गया। स्टेशन डायरेक्टर अनुपम सक्सेना द्वारा ठेकेदार के सुपरवाइजर सहित आरोपी कर्मचारी को तलब कर लिया और स्टेशन सुपरवाइजर को कार्यवाही के निर्देश दिए। इस पर आरोपी कर्मचारी को काम से हटा दिया गया और सुपरवाइजर को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की वसूली पकड़ी गयी तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं चेकिंग स्टाफ से वसूली करने वालों को पकड़ कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।