Oplus_16908288

जनप्रतिनिधियों के समर्थन से बैक फुट पर आया रेल प्रशासन 

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर बैटरी कार पर लगेज ढोने के विरोध में 24 घंटे से चल रही कुलियों की हड़ताल जन प्रतिनिधियों के समर्थन मिलने से उनकी मांग पूरी होने के बाद समाप्त हो गई। रेलवे ने कुलियों की मांग पर बैटरी कार पर “नो लगेज” का स्टीकर चिपका दिए जाने के बाद कुली अपनी हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट गए।

गौरतलब है कि रविवार को वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर कुली यूनियन के अध्यक्ष गोलू ठाकुर के नेतृत्व में कुली काम बंद कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे। उनकी मांग थी कि स्टेशन पर चलने वाली बैटरी कार दिव्यांग और बुजुर्गों को लाने ले जाने के लिए चलाई जाए लेकिन इसके विपरीत बैटरी कार से लगेज भी ढोया जा रहा है। जिससे कुलियों का रोजगार छीन जाने से उनके सामने आर्थिक संकट आ रहा है।

इस मामले में कुलियों के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय, राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया भी मैदान में उतरे और कुलियों की मांग को जायज बताते हुए बैटरी कार से लगेज लाने ले जाने पर रोक की मांग की थी। गत दिवस एसीएम अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जब आंदोलन स्थल पर पहुंचे और आंदोलन समाप्त करने की बात की तो कुलियों ने अपने अपने बिल्ले सौंप दिये थे। इस पर एसीएम बैरंग लौट गए।

इधर प्रदर्शन के दूसरे दिन राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने रेलवे अफसरों से वार्ता की। इस दौरान सीनियर डीसीएम नीरज भटनागर ने गाड़ी पर”नो लगेज” स्टीकर चिपकाने को दिए। “नो लगेज” स्टीकर को गाड़ी पर चिपका दिया गया। इसके बाद कुलियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।