Oplus_16908288

एडीआरएम के आश्वासन पर माने, रेल मंत्री सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत 

झांसी। मंगलवार को आश्वासन के बावजूद वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार से दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों के अलावा सवारियों और लगेज को लाने ले जाने का सिलसिला शुरू होने पर कुली बुधवार को भड़क गए और बुनिमो के अध्यक्ष भानु सहाय के नेतृत्व में सीनियर डीसीएम से मिलने पहुंचे, किंतु चैम्बर में मामला बिगड़ गया और कुली चैम्बर के बाहर सीनियर डीसीएम के खिलाफ धरने पर बैठ गये। बाद में अपर मंडल रेल प्रबंधक से वार्ता के बाद कुली काम पर लौटे।

दरअसल, प्लेटफार्म पर बैटरी कार से दिव्यांग व वृद्ध यात्रियों को लाने ले जाने पर सहमति बनने व गाड़ी पर नो पार्सल के स्टीकर लगाने के बाद कुलियों का आंदोलन समाप्त हो गया था लेकिन देर रात कुलियों की समस्या जस की तस हो गई। बुधवार को इसको लेकर कुलियों का प्रतिनिधि मंडल बुनिमो के अध्यक्ष भानु सहाय व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के निजी सचिव रजनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीआरएम से मिलने पहुंचा, किंतु उनके निरीक्षण पर चित्रकूट होने के कारण सभी सीनियर डीसीएम से मिलने पहुंचे।

भानु सहाय ने बताया कि उन्होंने मिलने के लिए अपना परिचय पत्र सीनियर डीसीएम को भिजवाया। कुछ देर बाद बुलाया जाने पर वह व रजनीश श्रीवास्तव चैंबर में चले गए। अभी बात शुरू भी नहीं हो पाई थी कि पीछे से दो कुली भी चैंबर में पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलियों को देखते ही सीनियर डीसीएम भड़क गए और अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए चैंबर से निकल जाने की चेतावनी दी।

उन्होंने बताया की इसके बाद वह चैंबर से निकल कर धरने पर बैठ गए। कुछ मिनट बाद सीनियर डीसीएम भी चैंबर से निकल कर गाड़ी से चले गए और जब वापस लोटे तो आरपीएफ भी पहुंच गयी। भानु सहाय ने उक्त घटनाक्रम की सूचना/शिकायत ट्यूटर पर रेल मंत्री सहित उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक ने भानु सहाय से संपर्क किया और बताया कि वह दौरे से लौट कर वार्ता करेंगे। कुछ समय बाद अपने कार्यालय पहुंचे एडीआरएम ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। उन्होंने बताया कि जो स्टीकर रेल अधिकारियों ने कार पर स्टीकर लगाए थे उन्हें बैटरी कार संचालन वालों ने हटा दिए और बैटरी कार में लगातार सवारियां ओर लगेज लाया ले जाया जा रहा है। इसकी शिकायत लेकर वह लोग सीनियर डीसीएम से मिलने आए थे जहां रेल अधिकारी ने अभद्रता करते हुए चैम्बर से भागा दिया। एडीआरएम ने गुरुवार को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर प्रतिनिधि मंडल लौट आया।

भानु सहाय ने प्रतिनिधि मंडल से अभद्रता करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई और बैटरी कार में नो लगेज और दिव्यांग, बुजुर्ग को छोड़ कर अन्य सवारियां को लाने ले जाने पर रोक नहीं लगाई गई तो रेल मंत्री का पुतला फूंका जाएगा।