झांसी। नवाबाद थाना में आज उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक व्यक्ति ने थाने में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देख कर पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर उसे दबोच लिया। मिटटी के तेल से भीगे पीडि़त ने आरोप लगाया कि पुलिस के उत्पीडऩ से परेशान होकर वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है।
थाना नवाबाद के खुशीपुरा मदकखाना मोहल्ला निवासी भागचन्द्र आज प्रात: मिट्टी का तेल लेकर नवाबाद थाना पहुंचा और आत्मदाह करने के उद्देश्य से अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया। यह नजारा देख कर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान पीडि़त ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि तीन वर्ष पूर्व पुलिस ने उसके पुत्र हर्ष को लूट के मामले में फर्जी फंसाया था। इस मामले में उसका पुत्र जमानत पर है तथा मजदूरी आदि कर घर परिवार चला रहा है। आरोप है कि नवाबाद पुलिस आये दिन उसके घर आती है और उसके पुत्र हर्ष को किसी न किसी मामले पूछताछ करने हेतु पकड़कर थाने ले जाते हैं। दो दिन पूर्व दबिश देकर नवाबाद थाना पुलिस उसके पुत्र को पकड़ कर थाने ले गयी। इसके बाद पुलिस ने दूसरे दिन उसके पुत्र का शांति भंग में चालान कर दिया। जमानत कराने के बाद वह लोग अपने पुत्र को घर ले गये। इसके बाद रात के तकरीबन २ बजे पुलिस ने फिर उसके घर दबिश दी और उसके पुत्र को फिर से पकड़कर थाने ले आये। आज सबेरे वह अपने परिवार के साथ नवाबाद थाने आये और पुलिस से उसके पुत्र का कसूर पूछा तो पुलिस ने उसे धक्का मारकर थाने से भगा दिया। नवाबाद पुलिस द्वारा बार-बार किये जा रहे उत्पीडऩ से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। नवाबाद थाना में आत्मदाह करने के प्रयास से पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गये। पुलिस ने आनन-फानन में कार्यवाही करते हुए हर्ष को छोड़ दिया। जबकि भागचन्द्र के खिलाफ पुलिस ने १५१ शांति भंग की कार्यवाही की।