• आपूर्ति निरीक्षक व लिपिक से हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश
    झांसी। जनपद के आपूर्ति कर्मियों ने जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर अंकित शिकायत की जांच हेतु कोटेदार देवादास यादव ग्राम लुहरगांव मऊरानीपुर की उचित दर दुकान पर आदित्य कुमार पूर्ति निरीक्षक मऊरानीपुर व ओम प्रकाश गुप्ता पूर्ति लिपिक गये थे। इस दौरान कोटेदार के द्वारा जांच में सहयोग नहीं करके इन आपूर्ति कर्मियों के साथ अभद्रता की तथा बंधकबना कर दुकान के अंदर बने निवास में घसीटते हुये ले जाकर मारपीट व गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस दौरान आरोपियों ने जबरन पैसे मांगने सम्बन्धी एक कागज पर लिखवा कर हस्ताक्षर कराये तथा जान बख्शने के एवज में दस लाख रूपयों की मांग की गयी। इसी दौरान कोटेदार के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने पर कोटेदार द्वारा धमकाया गया कि एक घण्टे के अंदर पैसे भिजवा दो अन्यथा बाद में भी कार्यालय में आकर जान से मार देंगे एवं जबरन हस्तक्षर कराये गये कागज को जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया जायेगा। इसके बाद आपूर्ति कर्मियों को छोड़ दिया गया। किसी तरह जान बचाकर वहां से आने के पीडि़तों ने उक्त मामले की रिपोर्ट देवादास, नरेन्द्र पुत्र देवादास एवं दो अज्ञात के विरूद्घ थाना कोतवाली मऊरानीपुर में दर्ज करायी गयी। उपरोक्त घटना के एक सप्ताह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आपूर्ति कर्मियों में अत्यधिक भय व्याप्त व आक्रोश व्याप्त है। इससे शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं तथा फील्ड स्तर पर भी कार्य करने में भय व्याप्त है।
    कर्मचारियों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर दोषी विक्रेता के वितरण की जांच कराकर दोषी पाये जाने पर कठोरतम विभागीय/विधिक कार्यवाही करने, आपूर्ति निरीक्षकों को क्षेत्र में जांच हेतु पुलिस उपलब्ध कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को १४ जुलाई तक पूर्ण नहीं किया जाता है तो आपूर्ति कर्मी फील्ड स्तरीय कार्यों को संपादित करने से १५ जुलाई से विरत रहेंगे।