झांसी। उमरे के महाप्रबन्धक राजीव चौधरी झांसी दौरे के तहत १११०८ से सात अगस्त को प्रात: ६.२० बजे झांसी आएंगे। झांसी आकर महाप्रबन्धक बैगन रिपयर कारखाना एवं एमएलआर कारखाना का निरीक्षण करेंगे। समझा जा रहा है कि इस दौरान महाप्रबन्धक उ’च अधिकारियों के साथ बैठक मेंं हाट का मैदान में प्रस्तावित रेल कोच कारखाना की भूमि व निर्माण के सम्बन्ध मेें चर्चा कर कार्य की प्रगति की समीक्षा कर दिशा-निर्देश देंगे।
महाप्रबन्धक के दौरे को देखते हुए अधिकारियों के लावलश्कर के निर्देशन में झांसी स्टेशन को आज दिन भर चकाचक किया जाता रहा। इतना ही नहीं प्लेटफार्म की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जाता रहा। प्लेटफार्म पर स्टालों पर नो बिल नो पे की व्यवस्था को दुरुस्त रखने, वेण्डर्स को बबर्दी दुरुस्त रहने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देेन के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि महाप्रबन्धक के दौरे में झांसी स्टेशन के निरीक्षण का कार्यक्रम नहीं है, किन्तु सम्भावना को देखते हुए स्टेशन को दुरुस्त किया जा रहा है।












