झांसी। अपराध व अपराधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने एवं झांसी पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों हेतु आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झांसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल को गोल्ड डिस्क व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी डॉ ओपी सिंह को सिल्वर डिस्क एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास को सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि डीआईजी बघेर वर्ष 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पूर्व में वह डीआईजी सुरक्षा लखनऊ, एसएसपी फैजाबाद, मेरठ, एसपी अमरोहा, बिजनौर, शामली व फर्रुखाबाद के पद पर तैनात रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी डॉ ओपी सिंह वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह एसपी ललितपुर, एसपी रेलवे झांसी व इलाहाबाद, बरेली, नोयडा, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, मेरठ, हरदोई, बाराबंकी, सीतापुर आदि जिलों में तैनात रहे हैं। उन्हें वर्ष 2017 में दीर्घ व सराहनीय सेवाओं का राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक भी प्राप्त हो चुका है। डॉ. ओपी सिंह के निर्देशन में झांसी पुलिस द्वारा लगातार कार्य करते हुए अपराध व अपराधियों पर पूर्णरूप से शिकंजा कसते हुए कई महत्वपूर्ण खुलासे किये गये जिसकी सराहना जनपद ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर भी की गयी है और प्रदेश में दैनिक सराहनीय कार्यों की सूची में प्रथम स्थान भी प्राप्त हुआ। उनके कुशल निर्देशन में झांसी पुलिस द्वारा किये गये कतिपय उत्कृष्ट सराहनीय कार्यों में – 8 जुलाई 19 की सायं करीब 7 बजे थाना गुरसराय अंतर्गत कस्बा गुरसराय में व्यवसायी उदय सिंघई के घर अज्ञात सशस्त्र बदमाशों द्वारा लूट करने से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। इसका पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए करीब 7 लाख रुपये कीमत के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद किये गये। 4 अगस्त 19 को घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को मय लूटे 2 किलोग्राम चांदी के आभूषणों सहित तथा 6 अगस्त 19 को घटना में संलिप्त प्रकाश में आये मुख्य अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव उर्फ सीपू उर्फ करन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गयी 1 किलो 50 ग्राम चांदी व 43 ग्राम 415 मि0 ग्राम सोना के जेवरात इस्तेमाली बरामद हुये थे।
इसी प्रकार 20 जून को संजय जोशी जो ड्रेस की नाप लेने के कार्य से घर से निकले थे पर शाम तक वापस नही आये। परिजनों की सूचना पर थाना नबाबाद में गुमशुदगी पंजीकृत करायी थी। 11 जुलाई को पुलिस द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश साहू को गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ में उसने अपने सहयोगी गुरविन्दर सिंह उर्फ काके, सुरेन्द्र सिंह उर्फ लकी, विनय त्रिपाठी, संजीव राजपूत, राकेश जगत उर्फ रक्कू फौजी के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर योजना के तहत अपहरण कर हत्या करना स्वीकार किया था जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना नवाबाद अंतर्गत धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त रसीद उर्फ पिस्टन के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करायी गयी व गैगस्टर के 9 अभियोगों में 27 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करायी गयी। डीआईजी द्वारा घोषित 50 हजार रूपये के 3 इनामिया अभियुक्तों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा 25 हजार रूपये के 10 इनामिया अपराधियों व 15 हजार रूपये के 2 इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 15 मार्च 19 को थाना कोतवाली से सम्बंधित 50 हजार रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त अजय यादव उर्फ अजय जडेजा को गिरफ्तार किया गया। झांसी पुलिस द्वारा 13 मई 19 को अवैध शराब बनाने के उपकरण व 3 जून 19 भारी मात्रा में अवैध शराब पकडी गयी जिसकी अनुमानित कीमत 3,60,000 रुपए थी। 18 मार्च 19 को थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री को बरामद करते हुए शातिर अपराधी शाहबुद्दीन पुत्र उस्मान निवासी कुरैचानाका गोपालगंज कस्बा मऊरानीपुर को गिरफ्तार किया गया एवं मौके से अवैध 5 अदद बने, 3 अधबने असलहा, 12 कारतूस व अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। थाना नवाबाद अंतर्गत 23 अप्रैल 19 को चर्चित किन्नर हत्याकाण्ड से सम्बंधित वांछित अभियुक्त साबिर को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशानदेही घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर को बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त झांसी पुलिस द्वारा कई अपराधों का सफल अनावरण किया गया और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।