• एसटीएफ व टहरौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बच नहीं सका
    झांसी। यू0पी0 एस0टी0एफ0 की कानपुर इकाई व टहरौली थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में झांसी के दुर्दांत हत्यारे/अपहरणकर्ता 50000 रुपए के ईनामी अपराधी चरन सिंह उर्फ चंदन पटेल निवासी बघेरा थाना टहरौली को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह टहरौली के माडा गिलावली तिराहे से कहीं भागने की फिराक में था।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त चरन सिंह ने ग्राम प्रधानी की चुनावी रंजिश के चलते 3 अप्रैल 19 को अपने विरोधी पूर्व प्रधान पप्पू उर्फ राजेश पटेल पुत्र इंद्रपाल निवासी बघेरा थाना टहरौली को अपने आठ दोस्तों के साथ योजना बनाकर सुलह करने के बहाने मध्य प्रदेश के दिगौड़ा के पास बैदपुर टीकमगढ़ बुलाया। इस दौरान उन्होंने बीयर में नाइट्रावेट नामक नशे की गोलियां मिला कर पिला दी। इससे राजेश पटेल अर्धमूर्छित हो गया। इसके बाद चरन सिंह ने साथियों की मदद से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं साक्ष्य मिटाने के उददेश्य से उसका चेहरा पेट्रोल डाल कर जला दिया। लाश को बैदपुरा जंगल मे गड्ढा खोदकर दबाने का प्रयास किया, किन्तु गड्ढा छोटा होने के कारण उसके पैर को कुल्हाड़ी से काट कर अलग कर दिया। इसके बाद लाश को गडढे में दफना दिया था। इस प्रकरण में धारा 364, 302, 120, 147 तथा 34 भादवि के तहत थाना टहरौली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
    इस प्रकरण का टहरौली पुलिस ने अनावरण कर लाश को बरामद करते हुए चरन सिंह के आठ साथियों क्रमश: मानसिंह निवासी बैदपुरा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ मप्र, दीपेश छोटा भाई मानसिंह, रहीस, उदय सिंह निवासी बैदपुरा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ मप्र, जाहर निवासी मऊ बछौड़ा थाना दिगौड़ा, रवींद्र उर्फ रब्बूए निवासी मोहरा थाना जतारा, दीनदयाल उर्फ माते निवासी बघेरा थाना टहरौली, पाल निवासी बैदपुरा थाना. जतारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन घटना का मुख्य आरोपी चरन सिंह फरार चल रहा था। उस पर पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र द्वारा 50000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ कानपुर व टहरौली पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर मुख्य आरोपी चरन सिंह को आज माडा गिलावली तिराहे से उस समय पकड़ा जब वह कहीं भागने की फिराक में था। टीम ने आरोपी से एक मोबाइल फोन, 450 रुपए, तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस बरामद कर लिए। अभियुक्त पर जनपद के विविध थानों में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसका लम्बा चौड़ा अपराधिक इतिहास उसकी अपराध की दुनिया में सक्रियता को उजागर करता है।
    एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। चरन चरन सिंह मोबाइल फोन का प्रयोग तो करता था लेकिन नार्मल काल नही करता था बल्कि वाईफाई व हॉटस्पॉट के माध्यम से वाट्सएप काल व नेट काल करता था ताकि पुलिस के रडार पर न आ जाए। इसके बाद भी सर्वलान्स की बारीकियों का प्रयोग करते हुए अभियुक्त चरन सिंह को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही थाना टहरौली पुलिस द्वारा की जा रही है।