• न्यूरोलॉजी की बीमारियों पर जागरुकता जरूरी : डॉ. कनकने
    झांसी। बुन्देलखण्ड में न्यूरोलॉजी की बीमारियों के बारे में जागरूकता का अभाव है इन बीमारियों को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां व अंधविश्वास है और कुरीतियों के साथ जोड़कर देखा जाता है। साथ ही साथ यहां के प्राथमिक चिकित्सकों में भी न्यूरोलॉजी की बीमारियों की जानकारी का अभाव है। इस कमी को दूर करने के लिये गठित बुन्देलखण्ड न्यूरोलॉजी फाउण्डेशन जनता को न्यूरोलॉजी की बीमारियों के बारे में जागरूक कराना है एवं चिकित्सकों को इन बीमारियों की उचित व आधुनिक इलाज की जानकारी एवं नवीन चिकित्सा विधियों से अवगत कराएगा। यह संस्था न्यूरोलॉजी की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को सहायता करने के लिये कटिबद्घ है।
    संस्था के अध्यक्ष डा. अरविंद कनकने ने बताया कि बुन्देलखण्ड न्यूरोलॉजी फाउण्डेशन, मेडीसन विभाग मेडिकल कालेज एवं आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में १५ सितम्बर को होटल शीलाश्री प्लाजा में एक दिवसीय सेमीनार न्यूरोलॉजी अपडेट का आयोजन कर रहा है। यह सेमिनार बुन्देलखण्ड के झांसी महानगर में प्रथम बार हो रही है। इसमें न्यूरोलॉजी की बीमारियों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि न्यूरोलॉजी की विभिन्न बीमारियों के सम्बन्ध में देश के विभिन्न भागों से आये विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। इसमें डा. यशपाल वरिष्ठ परामर्शदाता न्यूरोसर्जरी मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली, डा. विनीता बांगा मेदांता हॉस्पिटल गुरूग्राम, डा. गिरीश गुप्ता नियती हॉस्पिटल मथुरा, डा. अरविंद कनकने एसोसियेट प्रो. न्यूरोलॉजी विभाग मलबा मेडिकल कालेज झांसी, डा. रामबाबू एसोसियेशन प्रो. मेडिकल कालेज झांसी, डा. दिनेश राजपूत, डा. जकी सिद्दीकी व डा. सचित्र सचान आदि सहभागिता करेेंगे। कार्यक्रम में नये शोधपत्र प्रस्तुत किये होंगे व बुन्देलखण्ड के डाक्टरों को न्यूरोलॉजी की बीमारियों के बारे में अवगत कराया जायेगा। इस मौके पर डा. रमेश चन्द्रा, डा. रामबाबू, डा. जितेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार मीडिया प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।