झांसी। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्पलाइज एसोसियेशन के स्थापना वर्ष की डायमण्ड जुबली अतिरिक्त मण्डल बैगन मरम्मत कारखाना कार्यालय प्रांगण में मनायी गयी। मुख्य अतिथि पीएस विष्ठ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ने एसोसियेशन के संस्थापक वीआर घेरा के जीवन व उनके द्वारा किये गये कार्योंंपर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि सुनील गौतम उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं जीडी वर्मा सहायक विद्युत इंजीनियर द्वारा बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलने का आहृवान किया। कु. प्रियंका ने बाबा साहब के द्वारा किये कार्योंपर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया। एसोसियेशन द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये एवं बसंत कुमार, ओमप्रकाश, राजकुमार, प्रेमचन्द्र, पप्पू सहाय, प्यारेलाल इत्यादि सदस्यों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवचरन पटवार ने की। संचालन पप्पू राम सहायक ने व आभार महेश कुमार मुठेले मण्डल सचिव ने व्यक्त किया।