झांसी। स्वच्छता अभियान के तहत बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की एनसीसी बालिका इकाई द्वारा विश्वविद्यालय में सफाई कार्यक्रम किया गया। प्रारम्भ में लेफ्निेन्ट डॉ. रश्मि सिंह द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कुलपति प्रो जेवी वैशंपायन द्वारा एनसीसी कैडेट से परिचय लिया। सीओ कर्नल अतुल्य गौतम द्वारा स्वच्छता पर विचार व्यक्त किये गये, तत्पश्चात कुलपति द्वारा स्वच्छता पर वक्तव्य दिया गया। इसके उपरान्त कैडेट द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान कुलपति द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के बाद कैडेट ने विश्वविद्यालय के शिक्षक अवास, विश्वविद्यालय केन्टीन, सभी प्रतिमाओं की सफाई की गयी। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक अजय कृष्ण यादव, शिक्षक प्रो वीके सहगल, प्रो. एसपी सिंह, प्रो. एमएम सिंह, प्रो. सीवी सिंह, प्रो. आरके सैनी, प्रो. एमएस खान, प्रो. (कैप्टन) सुनील काविया, डा. मुन्ना तिवारी, डॉ. रामवीर, डा. अंकित श्रीवास्तव, डा. प्रकाश, डा. आदित्य, डा. संतोष पांडेय, डॉ. कौशलेंद्र, अनिल बोहरे, अतुल खरे, राजीव सेंगर, विनय वाष्र्णेय, जिनेन्द्र जैन, डॉ राधिका, डॉ धीरेंद्र सिंह यादव, डा. संजय, डा दीप्ति सिंह, डा शिखा खरे, डा प्रतिभा खरे, डा सुमिरन, डा शिप्रा आदि उपस्थित रहे। डा केएल सोनकर द्वारा संचालन किया गया। अन्त में कार्यक्रम समन्वयक लेफ्टिनेन्ट डा रश्मि सिंह ने आभार व्यक्त किया।