झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए प्रभुदयाल पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी समथर मोंठ ने बताया कि १७ सितम्बर को बस से समथर से मोंठ के लिए रवाना हुआ। जैसे ही बस समथर से चल कर कुछ दूर बढ़ी तभी रामू यादव निवासी बुढ़ावली मोंठ बस में सवार हुआ और उसे सीट से उठाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए धमकी दी कि बुढ़ावली आने पर उसे बता दिया जाएगा। इसके बाद उसने फोन से अपने साथियों को बुला लिया। इस पर डर कर प्रभुदयाल बस से बुढ़ावली से पहले ही उतर गया। यह देख कर आरोपी भी उसके पीछे उतर गया और वहीं पर उसके साथी भी पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने प्रभुदयाल को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट कर दी व जेब से ९,३०० रुपए लूट लिए। इस दौरान कुछ लोगों को आता देख कर आरोपी तमंचे लहरा कर रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इसकी सूचना उसने डायल १०० को दी, किन्तु हमलावर पकड़े नहीं जा सके। इसकी सूचना पीडि़त द्वारा थाना मोंठ पुलिस को दी गयी, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी। प्रभुदयाल ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गुहार की है।