• अवैध बैण्डिंग व अपरधों पर अंकुश हेतु विशेष टीमें सक्रिय
    झांसी। रेल सुरक्षा बल झांसी मण्डल के सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी द्वारा यात्रियों की सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिये मंडल स्तर पर यात्री संबंधित अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु दो टीमों का गठन किया गया। इन टीमों के द्वारा वर्ष 2019 अगस्त माह तक यात्री संबंधित अपराध को करने वाले 38 अपराधियों को गिरफ्तार कर जीआरपी को सुपुर्द किया। इनसे जीआरपी द्वारा 56 मामलों का खुलासा किया गया। अवैध बैंडिंग की रोकथाम व धरपकड़ हेतु भी एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा वर्ष 2019 अगस्त माह तक अवैध वेन्डिंग करने वाले 2365 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया। ट्रेनों में अनावश्यक रूप से चैन पुलिंग करने बालों के विरूद्व भी अभियान चलाया जा रहा है इसके लिये भी मण्डल स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा माह अगस्त 2019 तक 1925 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गयाए किसी भी आरोपी द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति करने पर दोवारा पकड़े जाने पर सम्बन्धित थाने को इसकी सूचना दी जा रही है। जिससे स्थानीय थाना में भी व्यक्ति का अपराधिक विवरण दर्ज किया जा सके। यह अभियान झॉसी मण्डल में निरन्तर चलाये जायेंगे ताकि रेल में यात्रा करने वाले यात्री भयमुक्त, सहजता के साथ, अपनी यात्रा पूरी कर सकें तथा रेल में होने बाले अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके।