• समस्याएं सुनीं, निस्तारण के दिए निर्देश
    झांसी। पुलिस से सम्बन्धित आमजनों के जमीन या अन्य प्रकार के विवाद व समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना स्तर पर शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस की हकीकत परखने के लिए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने विविध थानों में पहुंच गए। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्ता के आधार पर त्वरित निराकरण के निर्देश सम्बन्धित थाना प्रभारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली व व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
    हमेशा की तरह आज शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस लगाए गए थे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने अचानक थाना कोतवाली, सीपरी बाजार व रक्सा का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी के अचानक थानों में पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जनता से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। एसएसपी ने जमीन सम्बन्धी शिकायतों को प्रमुखता से लेकर निस्तारण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों के कार्यालय, कंप्यूटर रूम तथा सहायता डेस्क आदि का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित पुलिस कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस का सभी को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक इसका लाभ उठाकर पीडि़त अपनी समस्याओं का निराकरण तुरंत मौके पर ही करा सकें।