झांसी। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया है कि कोविड-19 महामारी में पेंशनरो  के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में  आने वाली समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार द्वारा डाकघरों के माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र (ई-डिजिटल लाइफ सर्टीफिकेट) की सुविधा विकसित की गयी है। जिसमें पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर के पोस्टमैन से सम्पर्क कर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। डाकघर द्वारा पोस्टमैन को एक डिवाइस प्रदान की गयी हैं, जिसके माध्यम से आनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है। इस सुविधा हेतु डाक विभाग द्वारा 70 रुपये की धनराशि पेंशनर्स  से ली जाएगी और पेंशनर कोषागार कार्यालय में आये बिना ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग के अधिकारी सहायक प्रबन्धक मोबाइल 9810392906, प्रबंधक 9125031790 एवं वरिष्ठ प्रबंधक 9935094472 से सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्य कोषाधिकारी ने सभी पेंशनरो से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक पेंशनर डाकघरो के माध्यम से ई-जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा का लाभ उठाएं तथा कोषागार कार्यालय में होने वाली भीड़ व कोविड-19  के संक्रमण से बच सकते है और आसानी से अपना से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है।