झांसी । NCRES के मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के समक्ष SRBKU की लोको रनिंग शाखा के अध्यक्ष इमरान बेग, लोको पायलट गुड्स ने NCRES की कार्यशैली ओर कर्मचारी हितों से प्रभावित होकर NCRES में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण कर ली।
मंडल अध्यक्ष श्री गौरव श्रीवास्तव के द्वारा पट्टिका पहना उन्हें संघ की सदस्यता ग्रहण कराई । गौरव श्रीवास्तव ने उनका सम्मान करते हुए उनके कर्मचारी हितों के संघर्ष के बारे सभी को अवगत कराया और उज्जवल भविष्य की कामना की । इमरान बेग ने बताया कि NCRES की कर्मचारी हितों के लिए कार्य करने की कार्यशैली अत्यंत ही प्रभावित करने वाली हैं । NCRES के द्वारा हमेशा कर्मचारियों के लिए निष्पक्ष भाव से कार्य करने की क्षमता और पारदर्शिता के साथ काम करना अत्यंत ही प्रभावित करता हैं और संघ हमेशा कर्मचारियों के लिए ही संघर्ष करता हैं न व्यक्तिगत हितों के लिए ।
इस दौरान श्री राजेंद्र सिंह, अनूप अग्रवाल, के एस शुक्ला, राहुल अहिरवार, ब्रिजेश तिवारी, जाहिद खान, वासुदेव, मो अरशद, पंकज द्विवेदी, चेतन साहू, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे ।