तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन होम्योपैथिक शिविर का समापन
झाँसी। सीपरी बाजार के गणेश रेजिडेंसी कॉलोनी में चल रहे तीन दिवसीय होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का समापन मंगलवार को पी के यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ जीतेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस सचान भी उपस्थित रहे। डॉ बुन्देला होम्योपैथिक क्लिनिक जेल चौराहा की ओर से आयोजित शिविर में गर्मी और लू से बचाव व धूप से स्किन को होने वाले नुकसान विषय पर मरीजो को दवाइयां देने के साथ उन्हें लू से बचाने की दवाएं भी पिलाई गई।
शिविर के संयोजक डॉ आर एस एस बुंदेला ने कहा कि शिविर पूरी तरह कामयाब रहा। शिविर में जिले के ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक डॉक्टर्स ने मरीजों को सलाह और दवा दी । शिविर में असाध्य रोगों के मरीजों को होम्योपैथिक दवाओं के जरिये सर्जरी से बचने के उपाय बताए गए। शिविर में जानी मानी योग प्रशिक्षक नित्या सिंह ने होम्योपैथिक और योग के माध्यम से लोगों को निरोगी रहने के अचूक नुस्खे बताए।
होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश गुप्ता ने कहा कि इस समय सरकार भी होम्योपैथिक चिकित्सा के फायदे देखते हुए इसपर विशेष ध्यान दे रही है। डॉ सचान ने कहा कि होम्योपैथिक इलाज में भी शत प्रतिशत इलाज सम्भव है। वह भी जीरो साइड इफेक्ट के। शिविर में डॉ केदार सेठ ने मरीजों से संवाद करते हुए कहा कि होम्योपैथिक असाध्य व दुरूह रोगों का भी बिना हानिकारक प्रभाव के इलाज करने में सक्षम है। शिविर को प्रदीप पटेल, दीपक मजूमदार, सौम्या सिंह, आदित्यराज सिंह आदि ने सफल बनाया। संचालन व आभार डॉ बुन्देला ने किया।













