• जलियांवाले बाग बलिदान दिवस के सौ वर्ष होने पर कार्यक्रम
    झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में जलियांवाला बाग बलिदान दिवस के 100 वर्ष होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। परिषद के विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने बताया कि अमृतसर के जलियांवाला बाग से लाई गई मिट्टी को एक कलश में रखकर अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 30 जनवरी को बुन्देलखण्ड में चित्रकूट से प्रारंभ होगी। इसके बाद कई जिलों से होते हुए 6 फरवरी को झांसी महानगर में समाप्त होगी। झांसी शहर के कई स्थानों पर यात्रा प्रड़ाव बनाए जाएंगे। जहां लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष डॉ श्री हरि त्रिपाठी ने बताया कि इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 50 वक्ताओं को जलियांवाला बाग बलिदान दिवस की जानकारी देने के लिए तैयार करेगी। यह सभी वक्ता झांसी महानगर के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालयों में छात्रों को इस दिवस के महत्व के बारे में जानकारी देंगे। महानगर मंत्री सौरभ बग्गम ने बताया कि इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को यह बताना है की वर्तमान की स्वतंत्रता के पीछे कई लोगों का बलिदान निहित है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस देश मैं समरसता बनाए रखें एवं अपनी जिम्मेदारियों को समझें। इस अवसर पर प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर यादव एवं महानगर उपाध्यक्ष डॉ कौशल त्रिपाठी के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।