झांसी। 3 अप्रैल को थाना नवाबाद क्षेत्र में करगुवां ग्राम में मीनू बंशकार की 8 वर्षीय लड़की की क्रूरता पूर्वक हत्या से दुखी करगुवा ग्राम के समस्त ग्रामवासी महिला और पुरुषों ने कैंडल मार्च निकाला जो मेडिकल कॉलेज होते हुए दो नंबर गेट, एक नंबर गेट से होता हुआ बृज पैलेस मैरिज गार्डन पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। सभा में लोगों ने आरोपी बहशी को फांसी की सजा देने व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 10000000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस दौरान महंत हरिदास महाराज गोपाल मंदिर झांसी, संजय भाई, अर्चना प्रबंधक गुरुकुल इंटर कॉलेज, अतुल सिंह यादव, शिरोमणि जैन, आर के यादव, आनंद जैन, बाहुबली जैन, राजू गुप्ता शिव टेंट हाउस, जय प्रकाश गुप्ता जियालाल हॉस्पिटल, दीपक जैन, राघवेंद्र यादव, रमेश यादव, आर के पिंटू यादव, सरूप सिंह यादव, मनमोहन तिवारी, जगमोहन तिवारी, मनोज वर्मा प्रबंधक बृज पैलेस मैरिज गार्डन मनोज वर्मा, अवतार बंशकार, मालती वंशकार, अशोक यादव एडवोकेट , धनीराम वर्मा, महेंद्र बंशकार, सुरेश बंशकार और समस्त गांव के महिला-पुरुष उपस्थित रहे।